220+ Best Shayari In Hindi

By Shayariguru

Updated on:

तेरी ही बनाई हुई दुनिया में.
कोई तुझसा क्यों नहीं मिलता…!!

कमियां है तो रहने दो साहब
खुद को खुदा थोडी बनाना है.

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश

कर्ज़ उतर जाता हैं
एहसान नहीं उतरता..!

लड़ाई जारी है, भाग्य से,
वक्त से, अपने आप से !

बहुत कुछ टूटता हैं.
जब नया बनता हैं…

कदर करने वालों को
हमेशा बेकदर लोग ही मिलते हैं!

220+ Best Shayari In Hindi

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम।

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है ।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है।

हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती।

काश मेरे पास भी कोई ऐसा होता,
जो जोर से गले लगा कर कहता,
Oye Pagal
उदास क्यों बैठे हो मैं हूँ ना

सुकून जिनकी बातों से मिलता है,
उनकी ही खामोशी मार डालती है..!

दोस्त ऐसा होना चाहिए जो लाख Busy
होने के बाद भी बोले तेरे लिए तो मैं हमेशा फ्री हू

शंका का कोई इलाज नहीं
चरित्र का कोई प्रमाण नहीं,
मौन से अच्छा कोई साधन नही और
शब्द से तीखा कोई बाण नहीं

कितना प्यार करते हैं
तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि
बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।

बिना आवाज के रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है…

कुछ बातों से अंजान रहना ही अच्छा है
कभी कभी सब कुछ जान लेना भी
तकलीफ़ देता है।

बदल दिया हमने नाराज़ होने का तरीका,
रूठने के बजाय अब हम मुस्कुरा देते है.!

Chum leeta hoon wo hath
Joo wafadari ka ho.

लौट आती है वो तारीखें
मगर वो दिन लौट कर नहीं आते !!

किसी का मन और मौन,
बहुत कम लोग ही समझ पाते है..!!

हर एक Relationship में
कोई एक ऐसा जरूर होता है,
जो हद से ज्यादा

थोड़ी नादान थोड़ी बदमाश है तू
मगर जैसी भी है मेरी जान है तू..

उसके प्रेम के कर्जदार रहेंगे हम !
जिसने यह जानते हुए भी प्रेम किया
कि हम उसके हिस्से में कभी नहीं लिखे जायेंगे..!

तुम, मैं और ढेर सारी बातें,
ना जाने कब होंगी ऐसी मुलाक़ातें..!

अब क्या लिखूँ उसकी प्यारी मुस्कान
के बारे में बस कुछ यूँ समझ लो…
चमकता चांद है लाखों सितारों में..!

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है..!

तुम वो आखिरी ishq हो,
जो पहली बार हुआ है मुझे…

सुबह की पहली Smile,
रात का सुकून हो तुम…

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब

आज तुम याद बे-हिसाब आए

बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे हो कर तो देखो।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

Shayariguru

Leave a Comment